उत्तराखंड की मित्र पुलिस को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। सीपीयू पुलिस कर्मी ने चेकिंग के दौरान अपना आपा खोकर बाइक सवार दो युवकों से मारपीट की।
आरोप है कि मामूली सी कहासुनी के बाद पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक के माथे पर उसी की बाइक की चाबी घोंप दी।चिल्लाने की आवाज पर रम्पुरा क्षेत्र की भीड़ जुटी तो सीपीयू कर्मी मौके से भाग गए।
आक्रोशित शहरवासियों की भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तीन सीपूयू कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब दस बजे रम्पुरा क्षेत्र निवासी दीपक कुमार और प्रेम पाल बाइक पर इंदिरा चौक की ओर पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। इसी दौरान चेकिंग कर रही सीपीयू टीम ने उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि कहासुनी के बाद सीपीयू कर्मी दोनों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक सीपीयू कर्मी ने बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर उसने दीपक के माथे पर दे मारी। इससे पूरी चाबी दीपक के माथे में जा घुसी।
इससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली में भारी भीड़ जुट गयी। करीब एक घंटे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा।
पुलिस कर्मी सूचना पाकर मौके पर जुटे तो ग़ुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने जवाब में लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा।
सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित भीड़ को समझाया। इसके बाद लोग शान्त हुए। कोतवाली में भी भीड़ जमा हो गयी। किसी तरह समझाकर पुलिस और विधायक ने मामले को संभाला।उधर, जानकारी मिलने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तीन सीपीयू कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया। पूरे मामले में प्रारंभिक आरोपों के आधार पर सीपीयू के एक दरोगा समेत तीन सीपीयू कर्मियों को निलंबित किया गया है। मामले की पूरी जांच की जायेगी। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
यह पूरी घटना बेहद दुःखद है। सीपीयू की यह कार्यवाही निंदनीय और अमानवीय है। इस पूरे मामले में आरोपी पुलिस कमियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। राजकुमार ठुकराल, विधायक रुद्रपुर