बिहार:कोरोना का कहर जारी एनएमसीएच में मौत का आंकड़ा 66 पहुंचा

एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती तीन और मरीजों की मौत गुरुवार को हो गई।

एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती तीन और मरीजों की मौत गुरुवार को हो गई। इस तरह एनएमसीएच में कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है। संस्थान नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वालों में कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर एक निवासी राकेश कुमार (47), रोहतास के नोखा निवासी शारदा देवी (55) व शास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी निवासी शांति देवी (85) शामिल हैं। 

इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सभी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। साथ ही डायबिटीज व ब्लडप्रेशर समेत कोमार्बिलिटी से ग्रसित थे। अधीक्षक ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत सभी शवों को प्लास्टिक में कवर करने के बाद बॉडी बैग में रखकर सेनेटाइज कर शव वाहन से अंतिम संस्कार के लिए बांस घाट भेजा गया है।

कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गया निवासी एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव समेत आठ कोरोना संक्रमितों की मौत पटना के तीन अस्पतालों में हो गई। इनमें छह पटना के रहने वाले थे। एमएलसी पति की मौत पीएमसीएच के कोविड वार्ड, जबकि चार की पटना एम्स तथा तीन की एनएमसीएच में हुई है। 

वहीं, पटना जिले में 306 नए संक्रमित भी मिले हैं। इनमें पीएमसीएच के तीन डॉक्टर समेत 20 कर्मी शामिल हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 4728 हो गई है। पीएमसीएच कोविड वार्ड में मरने वाले बिंदी यादव पहले कोरोना संक्रमित थे। पीएमसीएच के कोरोना वार्ड की शुरुआत बुधवार को हुई थी। बिंदी यादव की मौत के बाद परिजनों ने अधीक्षक व डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि अधीक्षक ने मरीज को गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि अधीक्षक ने बताया कि वे दोपहर में कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. पीएन झा व अन्य दो डॉक्टरों के साथ बिंदी यादव को देखने गए थे। उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को अलग से निर्देश भी दिया गया था। वहीं, पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताय कि एम्स में मरने वालों में फुलवारीशरीफ के रेनिस लॉरेंस, शास्त्रीनगर के रामानुज चौधरी, जयप्रकाश नगर की उषा देवी और समनपुरा के अकबर अली परवेज शामिल हैं। 

आईजीआईएमएस में भर्ती 27 मरीज समेत पटना के 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें एक डॉक्टर व तीन सहायक कर्मी भी शामिल हैं। भर्ती मरीजों में से पटना के नौ पटना के हैं, जबकि बाहर से आए सैंपलों की जांच में से 13 लोग पटना के अलग-अलग मोहल्लों के हैं। 

गुरुवार को पटना में कुल 1587 सैंपलों की जांच हुई। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि इनमें एंटीजन किट से 904, आरटीपीसीआर से 606  और ट्रूनेट से 77 सैंपलों की जांच हुई। इनमें किट से 195, ट्रूनेट से  27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शेष रिपोर्ट आरटीपीसीआर से पॉजिटिव आई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *