पंचायती राज विभाग का फरमान

बिहार में अब हर घर नल का जल और गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना वार्डों में पूर्ण हो गई है, इसका प्रमाणपत्र देने के बाद ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अपने स्थानांतरण वाली जगह के लिए विरमित (कार्य विमुक्त) किए जाएंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
 
विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि हर घर नल का जल और गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना पूरी हो गई है और सभी जगहों पर विद्युत कनेक्शन लिया जा रहा है। इसका प्रमाणपत्र प्रखंडवार मांगा गया है। इसी बीच विभाग को जानकारी मिली है कि कई बीडीओ का स्थानांतरण हो गया है। प्रधान सचिव ने कहा है कि चूंकि उक्त कार्य उन्हीं बीडीओं के कार्यकाल में पूरे किए गए हैं,  इसलिए उनके स्तर से ही उक्त प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाएं।

 उन्होंने जिलाधिकारियों को कहा कि ऐसे बीडीओ से प्रमाणपत्र लेकर ही उन्हें नई जगह के लिए कार्य विमुक्त करें और इसकी जानकारी विभाग को दें। गौरतलब हो कि पंचायती राज विभाग की ओर से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के 58 हजार वार्डों में नल-जल तथा सभी एक लाख 14 हजार वार्डों में गली-नाली पक्कीकरण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 90 प्रतिशत वार्डों में नल-जल तथा 98 प्रतिशत वार्डों में गली-नाली पक्कीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी को लेकर विभाग ने बीडीओ के माध्यम से योजना पूर्ण होने का प्रमाणपत्र जिलों से मांगा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *