यूपी/कानपुर। विकास दुबे का खजांची जय बाजपेयी साथी समेत गिरफ्तार
बिकरू कांड में आपराधिक साज़िश की धाराओं में हुआ गिरफ्तार।
जय का साथी प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्लू भी गिरफ्तार।
देर रात कानपुर की नजीराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात से एक दिन पहले 1 जुलाई को विकास ने जय को किया था फोन।
2 जुलाई को घटना से पहले जय पहुंचा था बिकरू।
विकास दुबे को 2 लाख रुपये और 25 कारतूस,रिवॉल्वर दिए थे।
पुलिस ने जय पर आर्म्स एक्ट का मामला भी लगाया।
वारदात के बाद विकास और उसके गैंग को भगाने की प्लांनिग में था शामिल।
4 जुलाई को 3 लग्जरी गाड़ियों समेत पकड़ा गया था जय।