क्या 2020 में हरभजन सिंह खेलेंगे करियर का आखिरी आईपीएल?

टीम इंडिया के सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह

टीम इंडिया के सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह लंबे समय से टीम से बाहर हैं, इस बीच हालांकि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा बने रहे हैं। भज्जी ने आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भज्जी तीसरे नंबर पर हैं। भज्जी ने 160 मैचों में 150 विकेट लिए हैं। भज्जी ने कहा कि उनका शरीर इस पर फैसला लेगा कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा या नहीं।

भज्जी ने कहा, ‘मैं कह नहीं सकता कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा या नहीं। यह मेरे शरीर पर निर्भर करता है। चार महीने के वर्कआउट, आराम और योगा सेशन के बाद मुझे 2013 जैसा महसूस होता है, जब मैंने आईपीएल के एक सीजन में 24 विकेट झटके थे।’ भज्जी 10 सीजन मुंबई इंडियंस के साथ खेल चुके हैं, जबकि 2018 से वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। 2008 से 2017 तक भज्जी मुंबई इंडियंस के लिए खेले, जिसमें टीम तीन बार चैंपियन बनी। भज्जी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले टीम इंडिया के पहले गेंदबाज हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो सकी। 

भज्जी ने कहा, ‘अगर किसी को लगता कि वो गेम टाइम चाहता है, तो यह उसके लिए अच्छा है। अगर वो 2000 गेंद नेट्स पर फेंकता है, तो जितना मैंने टॉप लेवल क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है कि यह काफी है।’ भज्जी ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच, 236 वनडे इंटरनैशनल और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। 2016 एशिया कप के दौरान उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला था। अनिल कुंबल और कपिल देव के बाद वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। भज्जी के खाते में 417 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *