लड़की को किसी से फोन पर बात करते देख हुआ आग बबूला, फिर प्रेमी ने एकांत में बुलाकर कर दी हत्या

पीटीआई,पणजी

the girl hanged herself from the ceiling of her house on monday evening due to depression representa

कोरोना लॉकडाउन के बीच 22 साल के एक लड़के ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार को साउथ गोवा के बेनॉलिम गांव की है। माना जा रहा है कि लड़की ने किसी से फोन पर बात की थी, जिसे लड़के ने देख लिया था और वह इसी बात से नाराज था। 

पुलिस ने कहा कि घटना शुक्रवार को हुई और आरोपी मेलबर्न फर्नांडिज को वारदात के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक लड़की को बेनॉलियम में एक सुनसान जगह पर बुलाया था, जहां उसकी हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें-अग्नि को साक्षी मान प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, फिर दी जान

लड़की के शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि इस लड़की की हत्या में आरोपी मेलबर्न शामिल था।  एसपी अरविंद गवास ने कहा कि आरोपी को वारदात के कुछ घंटों के भीतर ट्रेस कर लिया गया और उसे कोल्वा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि, इस अपराध के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ पाई है। 

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लड़की को मार्गाओ शहर में किसी अन्य के साथ बात करते देखा था, जिसके बाद से आरोपी नाराज चल रहा था। आरोपी के खिलाफ हत्या के लिए आईपीसी धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *