कोरोना संकट : RSS ने अक्षय तृतीया पर देश से हवन करने की अपील की

एजेंसी, लखनऊ।

ayodhya verdict  rss

कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है। इससे मुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों से हवन पूजन करने की अपील की है। इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत का वक्तव्य भी होगा, जिसे सुनने के लिए ऑनलाइन भी व्यवस्था की गई है।

अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने बताया किआरएसएस की ओर से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत, पंथ, व संघ कार्यकर्ता अपने घरों में प्रात: हवन-पूजन करेंगे। जिससे वातावरण शुद्ध हो। भटिया ने बताया कि “अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सभी लोग प्रात: 7 से 11 बजे के बीच हवन करेंगे। हवन का मुख्य उद्देश्य पयार्वरण को शुद्ध करना एवं विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिलें इसके लिए प्रर्थना करनी है।” 

प्रशांत भाटिया ने बताया कि अक्षय तृतीया 26 अप्रैल की शाम 5 बजे राष्ट्रीय संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का नागपुर से उद्बोधन होगा। संघ के कार्यकतार्ओं को सरसंघचालक संबोधित करेंगे। प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण के अनुसार सरसंघचालक वर्तमान परिदृश्य व हमारी भूमिका के विषय में कार्यकतार्ओं का उद्बोधन करेंगे। यह बौद्धिक संघ के ऑफीशियल यू-ट्यूब चैनल यूट्यूब डाट काम व फेसबुक पेज पर लाइव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *