फरीदाबाद जिले में प्रथम चरण में दो लाख 65 हजार 26 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसमें 13 लाख 95 हजार 918 लोगों की जांच की गई। इसमें 461 लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज मिले हैं।
इसकी सूची तैयार कर गुरुवार को संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है। बीस लाख की आबादी में आशा वर्करों ने प्रथम चरण में 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक दो लाख 65 हजार 26 घरों में जाकर जांच की थी। इन लोगों का एक सप्ताह बाद दोबारा स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर इनमें फिर सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार के लक्षण मिलते हैं तो स्वास्थ्य विभाग में तैनात मेडिकल अधिकारी उनके घर जाकर फिर जांच करेंगे। इसके बाद भी लोगों में अगर खांसी-बुखार पाया जाता है तो कोरोना वायरस के संदेह में कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।