- Last updated: Sat, 25 Apr 2020 11:58 AM
दिल्ली में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर सरकार बेहद चिंतित है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शनिवार को कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में कई लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के कुछ कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।
इस बीच जब सत्येंद्र जैन से पूछा गया कि क्या दिल्ली सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने या इसमें कुछ छूट देने की योजना बना रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसको लेकर चर्चा चल रही है। जो भी अंतिम निर्णय होगा उस पर 30 अप्रैल के बाद ही काम शुरू किया जाएगा।
जैन ने कहा कि हमने दिल्ली में अब तक 6 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी है, 2 मरीजों को कल प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी और 4 मरीजों को चार दिन पहले दी गई थी। वो अब लगभग ठीक हो गए हैं। वे सभी गंभीर हालत वाले रोगी थे और अब उनके परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं।