जम्मू कश्मीर: कुसगाम में सिपाही का अपहरण करने वाले दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

एजेंसी,श्रीनगर

 terrorists hurl bombs at security forces in pulwama  kashmir

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ने कुछ घंटे पहले ही एक सिपाही का अपहरण किया था।पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम के फ्रीसाल इलाके में सेना के गश्ती दल पर शाम में गोलीबारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने से शुक्रवार को सेना और प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह ने भारी मात्रा में हथियार और गोले बारूद बरामद किए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोरियां गुंदाना इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत छापेमारी की जिसमें हथियार और गोले बारूद बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *