बिहार में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। इस वायरस के संक्रमण के चपेट में अब राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर सूबे के आलाधिकारी तक आ रहे हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
मुख्य सचिव के सेल के पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुराना सचिवालय में हड़कंप है। तत्काल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार को कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। पुराना सचिवालय के 33 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इनमें पांच पॉजिटिव आए हैं। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले मुख्य सचिव की भी जांच हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पटना हाईकोर्ट के कई विभागों को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है। लगातार तीन दिनों तक सेनेटाइज किया जायेगा। वहीं हाईकोर्ट के जजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गए हैं। साथ ही उनके परिजन और स्टाफ के भी सैम्पल लिये गए हैं। एक जज के आवास पर तैनात स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर जांच को सैम्पल लिये गए हैं। इधर, हाईकोर्ट के रजिस्टर जनरल सहित रजिस्टर, कोर्ट ऑफिसर सहित कई कर्मी व सुरक्षाकर्मियों की जांच को सैम्पल लिये गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट से 110 तथा न्यायाधीश के आवास से 46 सैम्पल लिये गए हैं। पटना सिविल सर्जन के निर्देश पर दो जांच दल हाईकोर्ट आया था। एक दल हाईकोर्ट में तो दूसरा न्यायाधीशों के आवास पर पहुंचा था।