CBSE Results 2020:सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा। सीबीएसई का सर्वर डाउन होने के कारण स्कूलों को रिजल्ट डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 

सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर (NIC), डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है। स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in/, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे। 

CBSE result 2020: इस बार 87651 और 7,35 फीसदी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट लिस्ट में शामिल हैं। 38686 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 95 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं। 157934 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 90 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा। जवाहर नवोदय विद्यालयों के नतीजे 98.7 फीसदी रिजल्ट गया है। वहीं केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसदी रिजल्ट गया है।

सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है।  कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास फीसदी लड़कों से 5.96 फीसदी ज्यादा है। त्रिवेंद्रम का पास फीसदी सबसे ज्यादा 97.67 फीसदी  रहा है। इसके बाद बेंगलुरू 97.05 पास फीसदी और इसके बाद चेन्नई का 96.17 पास फीसदी रहा है। पटना जोन में 74.56 फीसदी रिजल्ट रहा है। दिल्ली वेस्ट का रिजल्ट 94.61 फीसदी और दिल्ली ईस्ट का रिजल्ट 94.24 फीसदी रहा है। नोएडा रीजन का रिजल्ट 84.87 फीसदी, प्रयागराज का रिजल्ट 82.49 फीसदी, अजमेर का 87.60  फीसदी रहा। सबसे खराब रिजल्ट पटना रीजन (74.57 फीसदी) का रहा।

HRD MINISTER RAMESH POKHARIYAL

रमेश पोखरियाल “निशंक” ने सभी स्टूडेंट्स को ट्वीट कर बधाई दी है। 

CBSE result 2020: आईवीआर के जरिए नतीजे

सीबीएसई नतीजे आईवीआर यानी इंटरेक्टिव वाइज रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए भी उपलब्ध कराएगा। एनआईसी टेलीफोन नबंर रिजल्ट के दिन उपलब्ध कराता है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो लोकल सब्सक्राइबर दिल्ली के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। वहीं देशभर के सब्सक्राइबर के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। 

CBSE result 2020: इन Apps पर चेक कर सकेंगे नतीजे
इसके अलावा स्टूडेंट्स विभिन्न ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। माइक्रोसाफ्ट एसएमएस ऑर्गनाइजर ऐप, डिजिलॉकर, उमंग ऐप और डिजीरिजल्ट ऐप पर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स के पास स्मार्टफोन और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इस साल स्टूडेंट्स रिजल्ट लेने के लिए स्कूल, जोनल ऑफिस नहीं जाएंगे। डिजिलॉकर ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।  रिजल्ट घोषित हो जाने पर स्टूडेंट्स UMANG Mobile Platform और DigiResults से नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। वहीं डिजिरिजस्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है। सीबीएसई दसवीं क्लास का रिजल्ट डिजिरिजल्ट ऐप पर भी मिलेगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को गूगल प्ले स्टोर से “DigiResults” ऐप डाउनलोड करना होगा। 

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी भेजेगा। इसके लिए Microsoft एसएमएस ऑर्गनाइजर ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उन्हें रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद एसएमएस से उन्हें अपना स्कोर मिल जाएगा। ये फीचर पूरी तरह से ऑफलाइन है। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *