कानपुर। जिस गाड़ी में विकास दुबे मौजूद था उस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। गाड़ी पलटने के बाद पुलिस का असलहा ले कर भागने की कोशिश कर रहे विकास दुबे पर STF ने फायरिंग की ।
कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी विकास दूबे को उज्जैन से कानपुर ला रही STF के काफिले की वही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त जिसमें विकास बैठा था,
विकास ने की भागने की कोशिश, और कुछ चैनलों की खबर के अनुसार विकास दूबे ढेर। कानपुर के भौती क्षेत्र का मामला।