यूपी पुलिस ने कानपुर के बकेरू हत्याकांड में शामिल अब तक 5 बदमाश अलग अलग मुठभेड़ में ढेर किये
1- अमर दुबे
2- प्रेम प्रकाश पांडेय
3- अतुल दुबे
4- प्रभात उर्फ कार्तिकेय मिश्रा
5- बउआ उर्फ प्रवीण दुबे
प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय कानपुर के भौंती में मारा गया है.
विकास दुबे के एक और वांटेड साथी रणवीर उर्फ बऊवन की मुठभेड़ इटावा में हुई है.
इटावा में नेशनल हाईवे पर एक कार सवार युवक को लूट कर फरार हो रहे लुटेरों की कार एक पेड़ से टकराई तो कार से उतर कर लुटेरों ने पीछा कर रहे पुलिस पर फायरिंग की.
बचाव में पुलिस टीम ने फायरिंग जिसमें एक लुटेरा हुआ घायल जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है.
लुटेरे से एक डबल बैरल बंदूक, पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं.
पहचान पचास हजार का इनामिया और विकास दुबे गैंग के शातिर रणवीर उर्फ बऊवन.
बाकी तीन लुटरे पुलिस पर फायरिंग करते हुए कार से हुए फरार.
मुठभेड़ स्थल है थाना सिविल लाइंस के कचौरा रोड. समय भोर चार बजे.