भागलपुर में भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत जिले में बुधवार को 50 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90 पर तो जिले के कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 720 पर पहुंच गया। इनमें से 542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तो सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 167 एक्टिव मरीज सदर व मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र के रहने वाले व एक पार्टी का 32 वर्षीय पदाधिकारी, गोपालपुर प्रखंड की 30 वर्षीय महिला, दो साल की बच्ची, 27 वर्षीय दो युवक, 26 वर्षीय युवक, नाथनगर क्षेत्र की 30, 19, 40 वर्षीय महिला, 11 व 14 वर्षीय किशोरी, 56 वर्षीय, 48, 49 वर्षीय अधेड़, 37, 22, 32-32, 28, वर्षीय युवक व सन्हौला प्रखंड का 34 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जिले के अन्य प्रखंडों से भी 30 कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।
कोरोना पॉजिटिव पाये गये टीएमबीयू के एक बड़े अधिकारी की हालत बुधवार को खराब हो गयी। आनन-फानन में उन्हें कोविड केयर सेंटर के डॉक्टरों ने जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया। जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में भर्ती करने के बाद उनका इलाज शुरू हो गया है। जेएलएनएमसीएच के हॉस्पिटल मैनेजर ने बताया कि पदाधिकारी की हालत स्थिर है। बुधवार की रात तक जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में कुल 47 कोरोना मरीज थे।
कोरोना मरीजों को बेहतर तरीके से देखभाल कर सकें, इसके लिए कोविड केयर सेंटर व कोरोना वार्ड में तैनात नर्सों को टाटा ट्रस्ट निशुल्क प्रशिक्षण देगा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष सचिव मनोज कुमार ने सिविल सर्जन व जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली नर्सों की सूची मांगी है।
आदमपुर क्षेत्र स्थित बैंक कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गयी थी। बुधवार देर रात में उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई। इसके साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मृतकों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया। 65 वर्षीय बुजुर्ग को जब तक इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो गयी। चूंकि मृतक में कोरोना के सारे लक्षण थे, ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना जोगसर पुलिस को दी। जोगसर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के लैब टेक्निशियन ने सैंपल लिया और जांच के लिए कोरोना लैब भेज दिया गया। बुधवार की देर रात में आये जांच रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिली।