यूपी:कोरोना के 1196 नए मामले- कुल संख्या 31 हजार के पार- 845 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अब 31 हजार को पार कर गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1196 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार 156 पर जा पहुंची है। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।

बुधवार को उन्होंने बताया कि 31 हजार 156 में से 20 हजार 331 लोग इलाज के पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 9980 सक्रिय मामले हैं, जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के कारण अभी तक कुल 845 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहे हैं। इस मामले में हमने एक नया प्रतिमान स्थापित किया है। कल प्रदेश में सर्वाधिक 34 हजार 85 सैंपल की जांच की गई। उन्होंने कहा कि हम अबतक पूरे प्रदेश में 10 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच कर चुके हैं और यह संख्या अब 10 लाख 3 हजार 280 हो गई है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस का काम भी तेजी से चल रहा है। राज्य में अबतक 6 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम पूरा हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *