बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमितों के 817 नए मामले आए सामने- कुल संख्या बढ़कर 24 हजार 825

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 817 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हजार 825 हो गई है। गुरुवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इलाज के बाद 17 हजाजर 221 लोग पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 6869 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक राज्य में इस बीमारी के कारण 735 लोगों की मौत हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को राज्य में 24 हजार 890 सैंपल की जांच की गई। अब तक राज्य में कुल 7 लाख 81 हजार 584 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। हम लगातार अपनी टेस्ट क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश प्रतिदिन 30 हजार टेस्ट करने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और कोरोना से बचाव में यह बहुत जरूरी है। प्रसाद ने बताया कि प्रवासियों का ट्रैकिंग का काम और डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग का काम भी जारी है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मेरठ मंडल के 6 जनपदों में निगरानी का काम शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2375 और शहरी क्षेत्र में 1516 निगरानी समितियां बनाई गई हैं। कुल 3891 निगरानी समितियां मेरठ मंडल में बनाई गई हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1532, गाजियाबाद में 2161, मेरठ में 1398, बाग़पत में 493, बुलंदशहर में 1356 और हापुड़ में 545 निगरानी टीमें लगाई गई हैं। कुल 7485 निगरानी टीमें तैनात की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *