अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दी चीन को चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन को चेतावनी दी कि उनका देश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कदमों से पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है और वह उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा।

रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने कहा कि उनके बाद आने वाले कुछ सप्ताह में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, अटॉर्नी जनरल विलियम बर और एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे सहित अमेरिकी प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी चीन को चेतावनी देंगे।

फीनिक्स में उद्योगपतियों के एक समूह को संबोधित करते हुए ब्रायन ने कहा, ”चीन के लिए अमेरिका की सहनशीलता और भोलेपन के दिन खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हरकतों और हमारे जिंदगियों पर उसके द्वारा पैदा किए जा रहे खतरों को लेकर आखिरकार सचेत हो गया है। गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना वायरस से ठीक से नहीं निपटने को लेकर चीन से खफा है और ट्रम्प ने इसे लेकर कई बार चीन पर निशाना साधा है।अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *