उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह कानपुर में 14 नए लोगों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ ही कानपुर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 91 पहुंच गया है। इनमें से अभी तो दो लोगों की मौत जबकि सात लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश में गुरवार सुबह 24 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसमें से लखनऊ में दो, कानपुर में 14 और आगरा में आठ नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1473 तक पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार शाम कोरोना संक्रमित 112 नए मरीज सामने आए थे।