संतक़बीरनगर के मगहर नगर पंचायत के शेरपुर रेहरवा निवासी देवबंद से आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला अस्पताल से मंगलवार को 25 देवबंद केछात्रों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था। देर रात आई रिपोर्ट में शेरपुर रेहरवा का निवासी है युवक असदुल्ला (23) कोरोना संक्रमित पाया गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने रेहरवा मोहल्ले को सील कर दिया। मोहल्ले में सेनेटाइजेशन व जांच की जा रही है।
27 मार्च को बड़ी संख्या में देवबंद से छात्र आये थे। इनमेंं से 25 छात्रों का सैम्पल जांच के लिए मंगलवार को फिर लिया गया था।बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने पांच मरीजों की रिपोर्ट नहीं भेजी थी। प्रशासन को तभी आशंका हो गई थी। वहाँ से पांच में से दो रिपोर्ट आई है, जिसमे असदुल्लाह संक्रमित पाया गया है। सूचना मिलते स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए। अस्पताल को सेनेटाइज किया जा रहा है।वहीं शेरपुर मोहल्ले को सील कर दिया गया। परिवार के 29 अन्य सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर स्वाब सेम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है।