फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 111 और मौतों के साथ ही यहां इस वायरस से संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़कर 29547 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। फिलहाल अभी यहां 10535 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 820 की हालत गंभीर बनी हुई है। मार्च से अब तक 103451 लोग अस्पताल में भतीर् हुए हैं और 73335 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।
इधर, भारत भले ही संक्रमण के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया हो लेकिन देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बहुत तेजी से नहीं बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की पड़ताल से पता चला कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है, अमेरिका, ब्राजील में यह आंकड़ा करीब पांच से छह फीसदी है।
भारत में बीते सात दिनों में संक्रमण के मामलों में 29.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। दुनिया में अन्य देशों के मुकाबले यह सर्वाधिक है। ब्राजील में 26.4,मैक्सिको में 25.6, रूस में 13.4 और अमेरिका में आठ फीसदी की दर से उछाल आया है। यही वृद्धि दर रही तो पांच दिन में केस चार लाख, दस दिन में पांच लाख से ज्यादा हो सकते हैं। नए मामलों में 75 फीसदी तमिलनाडु, गुजरात व दिल्ली से आ रहे हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख लोगों पर 74.82 लोगों की मौत हो रही है जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 33.51 है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा रहीं प्रोफेसर शमिका रवि ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया है।F