[16:41, 6/12/2020] Dr. Shailendra Srivastava:
फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामला मैनपुरी पहुँचा। अम्बेडकर नगर पुलिस ने अनामिका शुक्ला नाम से नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका अनीता को मैनपुरी के जोगा गांव से किया गिरफ्तार किया और सीजेएम कोर्ट मैनपुरी में पुलिस ने पेश कर रिमांड पर अम्बेडकर नगर ले जाने को लेकर मांग की।
अनिता का कहना है उसे पुष्पेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसे नौकरीदिलाई थी और उसे (अनिता ) 10 हजार रुपये महीने दिए जाते थे।
प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों के मामले में कहा कि शिक्षक भर्ती में जिस तरह से गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। ये गड़बड़ियां पूरी व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह हैं। उप्र के युवाओं का भविष्य रौंदा जा रहा है। सरकार इन गड़बड़ियों से जुड़े सारे तथ्य सामने लाए ताकि युवाओं की मेहनत बेकार न जाए और भर्तियों की सही प्रणाली विकसित हो