उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दूल्हे पर निकाह करने की इतनी बेताबी छाई कि वह चोरी छुपे बारात लेकर मेरठ पहुंच गया। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस उसे थाने ले गई और उसके खिलाफ केस दर्ज किया।
असल में यूपी प्रशासन ने खुर्जा नगर को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर रखा है। ऐसे में यहां न तो कोई जा सकता है और न ही या से बाहर आ सकता है। लेकिन पहले से तय निकाह की तारीख पर दूल्हे राजा बिना बताई चोरी छुपे बारात लेकर पहुंच गए। जब इस बाता की जानकारी पुलिस को लगी तो दूल्हे समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि खुर्जा का मोहल्ला चौहट्टा में कोरोना संक्रमण रोगी मिलने के कारण हॉटस्पॉट घोषित किया है। शनिवार शाम इसी मोहल्ले के हाजी हबीब अपने बेटे हिफजुर्रहमान की बारात लेकर चुपके से मेरठ पहुंच गए।
इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। देर रात खुर्जा कोतवाली में दूल्हा हिफजुर्रहमान उसके पिता हाजी हबीब और रफी के खिलाफ हॉटस्पॉट नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर आरोपी के परिवार के चार सदस्यों का सैंपल लिया जो जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट नियमों का पालन सभी को करना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।