पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में शुमार रह चुके वसीम अकरम ने पांच बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट चुनी है। इस लिस्ट में उन्होंने पांच वो बेस्ट बल्लेबाज चुने हैं, जिनके खिलाफ वो खेल चुके हैं। अकरम ने इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पांचवें नंबर पर रखा है और इसके पीछे का कारण भी बताया है। तेंदुलकर को सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में चुना जाता है, इंटरनैशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स तेंदुलकर के नाम ही दर्ज हैं।
अकरम ने इस लिस्ट में सबसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स को रखा है। रिचर्ड्स के बारे में अकरम ने कहा, ‘अगर आप किसी ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात करते हैं जिसमें सबसे अलग बात थी और जिसका सबसे ज्यादा असर इस खेल पर देखने को मिला तो वो विव रिचर्ड्स हैं। मैं मध्य 80 के दशक से 2000 तक तमाम बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर चुका हूं, लेकिन उनका क्लास सबसे अलग था।’ इसके बाद अकरम ने कहा कि मैं सचिन के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता क्योंकि मैं और मेरे तेज गेंदबाजी पार्टनर वकार यूनिस उनके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। अकरम ने कहा, ‘मैं तेंदुलकर को इस लिस्ट से अलग रख रहा हूं क्योंकि हम उनके खिलाफ 10 साल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके।
टेस्ट क्रिकेट में मैं और वकार उनके खिलाफ 10 साल गेंदबाजी नहीं कर सके। वो पाकिस्तान 1989 में आए थे, जब वो 16 साल के थे और उसके बाद हम उनके खिलाफ 1998 में खेले।’अकरम ने कहा, ‘मैंने शारजाह में वनडे इंटरनैशनल में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। इसमें कोई शक नहीं कि वो महान बल्लेबाज हैं, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर जब मैं अपने पीक पर था तब मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है और इसलिए मेरे लिए उन्हें जज कर पाना मुश्किल है।’ इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का नाम लिया, जो दूसरे नंबर पर हैं। अकरम ने कहा कि क्रो की टेकनीक शानदार थी और इसी वजह से वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद अकरम ने तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम लिया। अकरम ने कहा कि लारा को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता था। उनका बल्ला किसी भी डायरेक्शन से आता था और ऐसे में गेंदबाज के लिए उनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता था। अकरम ने चौथे नंबर पर अपने साथी क्रिकेटर इंजमाम उल हक को चुना और सचिन को इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा।