अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में साधुओं के बीच राम मंदिर निर्माण में पत्थर या संगमरमर के इस्तेमाल को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर आ रहा है. यहां राम मंदिर की ऊंचाई और भव्यता बढ़ाने को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास वेदांती ने मोर्चा खोल रखा है. मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक को पत्र भेजने वाले राम विलास वेदांती ने मंगलवार को राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. इस दौरान उनसे राम मंदिर की ऊंचाई और भव्यता बढ़ाने को लेकर के विचार विमर्श किया