मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट करके अप्रत्याशित रूप से अमेरिका के अंदरूनी मामले पर टिप्पणी करने के साथ ही वहां के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया है। परोक्ष रूप से किए गए इस हमले में कांग्रेस के निशाने पर संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं।
यह खबर आई थी कि अफ्रीकी मूल के अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शनों के दौरान शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के व्हाइट हाउस तक पहुंचने के बाद ट्रंप को कुछ देर के लिए बंकर में ले जाया गया था। मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इसी प्रकरण पर चुटकी लेते हुए कहा गया है कि एक बंकर के नीचे छुपता है और एक एंकर के पीछे छुपता है। ट्विटर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर तीखी प्रतिक्रया देखने को मिल रही है। कई लोग कह रहे हैं कि भारतीय राजीनित में एक स्थापित परंपरा रही है कि घरेलू राजनीति में मित्र देशों के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी से बचा जाता रहा है।