आज से चलेंगी 200 विशेष ट्रेनें

भारतीय रेलवे की सोमवार से शुरू हो रही 200 विशेष ट्रेनों में करीब 1. 45 लाख यात्री ट्रेनों में यात्रा करेंगे। इनमें जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, सहित वह नियमित ट्रेनें शामिल हैं जो लॉक डॉउन के पहले चलती थी। अब यह अनारक्षित कोचों के बगैर विशेष श्रेणी में चलेंगी।

एक जून से लेकर 30 जून तक ज्यादातर ट्रेनों की सभी क्लास के टिकट बिक चुके हैं। रविवार सुबह तक 26 लाख यात्री ने टिकट बुक करा लिया है। इन सभी ट्रेनों में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश का पूर्णता पालन किया जाएगा।यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई टिकट जारी जारी होगा। जनरल कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीट भी होगी।

ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। किराया सामान्य होगा और जनरल (जीएस) कोच के लिए आरक्षित होने के नाते, दूसरा बैठने (2 एस) का किराया लिया जाएगा। इन 200 विशेष ट्रेनों में भी विशेष राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर  ट्रेन के अंदर कोई लिनन, कंबल और चादर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रियों को अपने घर से चादर एवं कंबल लाना होगा। इन ट्रेनों के भीतर चूंकि, भोजन नहीं परोसा जाएगा, इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर के स्टेशनों पर फूड प्लाजा सहित स्टेशन के सभी खानपान स्टॉल खोल दिए गए हैं।  यहां से यात्री केवल भोजन पैक करवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *