Bueauro,
कच्चे तेल के आयात और पेट्रोल – डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल के उत्पादन पर लगने वाला विंडफाल टैक्स हटा
New Delhi…
केन्द्र सरकार ने कच्चे तेल (Crude Oil) के आयात और पेट्रोल – डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के उत्पादन पर लगने वाला विंडफाल टैक्स हटा लिया है.
इसके अलावा, सरकार ने पेट्रोल और डीजल के निर्यात पर सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर (आरआईसी) भी वापस ले लिया है. संसद में इसे लेकर अधिसूचना भी रखी जा चुकी है.
सरकार ने जुलाई 2022 में घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर एक विशेष लेवी के तौर पर विंडफॉल टैक्स लगाना शुरू किया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी.
सरकार के इस फैसले से रिलायंस (RIL) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) जैसी तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है.
विंडफॉल टैक्स उस समय लगाया जाता है जब किसी कंपनी को उनके औसत राजस्व की तुलना में उच्च राशि के लाभ का सामना करना पड़ता है…