ब्यूरो,
रूपये में ऐतिहासिक गिरावट, ऑल टाइम लो पर हुआ बंद
New Delhi…
रुपया 22 पैसे कमजोर होकर 84.70 प्रति अमेरिकी डॉलर के ऑल टाइम लो स्तर पर बंद हुआ.
जीडीपी के कमजोर आंकड़ों और मजबूत डॉलर को लेकर चिंताओं के कारण रुपये में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को रुपया 84.70 प्रति अमेरिकी डॉलर के ऑल टाइम लो स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को रुपया 22 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ. रुपये का पिछला ऑल टाइम लो 84.5075 था. रुपया शुक्रवार को 84.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये की गिरावट को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, जिसके तहत सरकारी बैंकों ने गिरावट को रोकने के लिए डॉलर बेचे.
पिछले छह महीनों में घरेलू करेंसी डॉलर के मुकाबले 1.6% गिरी है. इसी के साथ रुपया एशिया की दूसरी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गई है. दक्षिण कोरियाई वॉन में इस दौरान 2.1% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो डॉलर इंडेक्स बीते 2 महीने में ही 6% बढ़ गया है. इंडेक्स दुनिया की 6 बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाता है…