ब्यूरो,
दिल्ली हाई कोर्ट ने DU को दिया मतगणना करने का निर्देश, 26 नवंबर या उससे पहले आ सकते हैं DUSU चुनाव के परिणाम
DUSU चुनाव परिणाम पर दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट ने DU को दिया मतगणना करने का निर्देश
26 नवंबर या उससे पहले आ सकते हैं DUSU चुनाव के परिणाम
परिणाम पर रोक स्टूडेंट्स को सबक सिखाना, दंड देना नहीं था मकसद
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि वह 26 नवंबर को या उससे पहले डूसू चुनावों के लिए मतगणना की प्रक्रिया शुरू करे
बशर्ते कि उम्मीदवारों द्वारा खराब किए गए सभी स्थलों को एक सप्ताह के भीतर साफ कर दिया जाए और पुनः रंग-रोगन कर दिया जाए।