ब्यूरो,
सहारनपुर के होटल संचालक से 10.71 करोड़ की ठगी
सहारनपुर के होटल संचालक से 10.71 करोड़ की ठगी.
देहरादून में प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर की ठगी.
आरोपियों ने होटल संचालक की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई.
9 अलग-अलग स्थानों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई.
जिसकी रकम होटल संचालक को नहीं दी गई.
देहरादून की प्रॉपर्टी का मामला भी फर्जी निकला.
कुतुबशेर थाना पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया.
सहारनपुर के थाना क्षेत्र का मामला…