उत्तर प्रदेश और आसपास

लखनऊ : राजधानी पहुंचा टिड्डियों का झुंड, मोहनलालगंज के 2 गांवों में टिड्डी, टिकरन खेड़,दईहर में पहुंचे टिड्डी, कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची, क्लोरोपायरी दवा का छिड़काव किया

लखनऊ : यूपी में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे, यूपी में कोरोना से अबतक 213 की मौत हुई, 24 घंटे में कोरोना के 262 नए मामले आए, अभी 2938 मरीज आइसोलेशन में रखे गए हैं

दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए,देश भर में कोरोना के 173,763 केस,देश में अब तक 82,370 मरीज हुए ठीक,देश में अब तक 4,971 लोगों की मौत

प्रतापगढ़ : नगर पालिका द्वारा बिछाई की पाईप लाईन फटने से लगातार बह रहा पानी,सुबह – शाम हो रही हजारों लीटर पानी की बर्बादी,दो दिन में हो चुकी है हजारों लीटर पानी की बर्बादी,शहर के विकास भवन रोड पर स्थित सीएमओ आवास के बगल का मामला

मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटा पर्स, 5 हजार रुपए और कागजों से भरा बैग चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई लूट की, वारदात,मझोला थाना क्षेत्र की घटना

गाजीपुर : गाजीपुर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में अब कोरोना केस 122 हुए, एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने की पुष्टि

संभल : संभल में 4 नए कोरोना मरीज मिले,4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,संभल में कोरोना मरीजों की संख्या 92,सीएमओ डॉ अमिता सिंह ने की पुष्टि

नोयडा : जिला अस्पताल के डस्टबिन में मिली PPE किट,इस्तेमाल की गई पीपीई किट डस्टबिन में मिली,इस्तेमाल किट डस्टबिन में किट मिलने से हड़कम्प,बायोमेडिकल तरीके से नष्ट की जाती पीपीई किट,सीडीओ ने पूरे मामले पर दिए जांच की आदेश,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

बागपत : 2 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी, सभी लोगों को किया जाएगा क्वारेंटीन, खेकड़ा थाना के रटौल चौकी का मामला

प्रायगराज : मजदूरों को फेंककर खाना देने का मामला,रेलवे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई,चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट निलंबित हुए,देवेंद्र कुमार दीक्षित को किया गया सस्पेंड,टूंडला स्टेशन पर फेंककर खाना देने का मामला,डीआरएम प्रयागराज मंडल ने की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *