दिल्ली में कोरोना के 1295 नए मरीज, 20 हजार के करीब पहुंचे केस

राजधानी में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होकर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1300 नए पॉजिटिव केस और 13 मरीजों की मौत के बाद कुल मामलों की संख्या 20 हजार के पास पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक 473 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

राजधानी में कोरोना वायरस हर दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है और पिछले 24 घंटों में इसके 1295 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार को पार कर गया और इस दौरान 13 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 473 हो गई हैदिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के 1295 नए मामले आए और कुल संख्या 19844 पर पहुंच गई। वहीं, दिल्ली में अब तक इस संक्रमण से 8478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 10893 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 416 थी और पिछले चौबीस घंटों में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि मौत के बाकी आंकड़े पहले के हैं जिन्हें मिलाकर मृतकों  की संख्या 473 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *