चीन का दूसरा विमान वाहक पोत समुद्री परीक्षण कर रहा है और उपकरणों एवं हथियारों की जांच के लिए प्रशिक्षण जारी है। चीन की सेना ने बताया कि यह देश में निर्मित पहला विमान वाहक पोत है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता सीनियर कर्नल रेन गुओकियांग के हवाले से शुक्रवार (29 मई) को सरकारी मीडिया ने बताया कि शैनडोंग नाम के जहाज का समुद्र में परीक्षण वार्षिक योजना के मुताबिक चल रहा है जिसमें प्रशिक्षण भी शामिल है।
रेन ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य विमान वाहक पोत के हथियारों और उपकरणों की जांच करना है, इस तरह के युद्धक पोतों के प्रशिक्षण स्तर में सुधार करना और मिशन को पूरा करने में सैन्यकर्मियों की क्षमताओं को बढ़ाना है। सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने खबर दी कि शैनडोंग का परीक्षण और प्रशिक्षण पीला सागर में चल रहा है क्योंकि चीन के समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने शुक्रवार (29 मई) को इसके बड़े इलाके में दो जून तक प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया।
पोत का दिसम्बर 2019 में जलावतरण किए जाने के बाद से ही उसका सक्रिय रूप से युद्ध आधारित प्रशिक्षण जारी है। शैनडोंग के कार्यकारी अधिकारी ली योंगशुआन ने सीसीटीवी समाचार चैनल से कहा, ”विमानवाहक पोत पर तैनात सैनिकों को स्वतंत्रत रूप से व्यापक युद्धक क्षमता बनाने की जरूरत है और जल्द से जल्द खुद को युद्धक समूह प्रणाली से जुड़ने की जरूरत है। ‘हम अपने विमान वाहक पोत को लड़ने और जीतने में सक्षम बनाने के लिए बेहतर प्रयास करेंगे।” पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी ने 17 दिसम्बर 2019 को शैनडोंग का दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के सान्या नौसेना बंदरगाह पर जलावतरण किया था।