ब्यूरो,
गाज़ियाबाद वकीलों द्वारा बवाल
गाज़ियाबाद कचहरी में हुए बवाल में एडवोकेट नाहर सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन और सपा नेता), एडवोकेट अभिषेक यादव, एडवोकेट औरगजेब खान, एडवोकेट बिलाल अहमद ने अपने साथी वकीलों के साथ मिलकर जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान जिला जज पर दबाव बनाने की कोशिश की और मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस ने उचित हस्तक्षेप किया और हल्का बल प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर किया। इस बीच, आंदोलनकारी वकीलों के एक समूह ने पुलिस चौकी में आग लगा दी।