IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
Alok Vajpeyee (Astrologer),
🕉 ध्यायेदाजानुबाहं धृतशरधनुषं बद्दद्पद्मासनस्थं,
पीतं वासोवसानं नवकमलदलस्पर्धिनेत्रं प्रसन्नम् ।
वामाङ्कारूढसीता मुखकमल्मिल्लोचनं नीरदाभं,
नानालङ्कारदीप्तं दधतमरुजटामण्डनं रामचन्द्रम्।।
जो धनुष बाण धारण किये हुए हैं, बद्ध पद्मासन की मुद्रा में विराजित हैं और पीताम्बर पहने हुए हैं, जिनके नेत्र कमल दलों से स्पर्धा करते हैं (अर्थात जो कमल दलों से भी सुन्दर हैं), जो प्रसन्नचित्त हैं, जिनके नेत्र बाएं अङ्क में विराजमान सीता के मुख कमल से मिले हुए हैं तथा जिनका रंग बादलों की तरह श्याम है, उन अजानबाहु, विभिन्न आभूषणों से विभूषित जटाधारी श्री राम का [मैं] ध्यान करता हूँ।
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: शरद
सूर्य उदय : प्रातः 6/29
सूर्य अस्त : सायं 5/43
📺 कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 19/10/2024
दिन-: शनिवार
🌕 चंद्रमा-: मेष राशि में सायं 4/10 तक उसके बाद वृष राशि में
🥳राशि स्वामी-: मंगल/शुक्र
🌱 आज का नक्षत्र-: भरणी प्रात: 10/47 तक उसके बाद कृत्तिका
💓 नक्षत्र स्वामी – : शुक्र/सूर्य
✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 10/47 से कृत्तिका नक्षत्र चरण 1 में
सायं 4/10 से कृत्तिका नक्षत्र चरण 2 में
रात्रि 9/38 से कृत्तिका नक्षत्र चरण 3 में
🔥 योग -: सिद्धि सायं 5/40 तक उसके बाद व्यतीपात
🪴 xxx
♻️ शुभ दिशा-: दक्षिण, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम
♻️ दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर अदरक और उड़द खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: तुला चित्रा चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
🛑मंगल -: मिथुन राशि पुनर्वसु नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
🌱 बुद्ध (मार्गी,अस्त) -: तुला राशि स्वाति नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🌕गुरु वक्री -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
💃 शुक्र -: वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🌊 शनि (वक्री)-: कुंभ राशि शतभिषा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🎥 राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -1 (नक्षत्र स्वामी चंद्र) में
🤬राहु काल -: प्रात:9/15 से 10/40 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/19 तक कन्या
8/38 तक तुला
10/56 तक वृश्चिक
दोपहर 1/00 तक धनु
2/43 तक मकर
सायं 4/11 तक कुम्भ
5/35 तक मीन
रात्रि 7/11 तक मेष
9/06 तक वृष
11/20 तक मिथुन
1/41 तक कर्क
3/59 तक सिंह
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌