Bueauro,
पान मसाला कंपनी में DGGI टीम की छापेमारी
कानपुर. SNK पान मसाला के 4 ठिकानों में टीम की छापेमारी.
SNK पान मसाला की फैक्ट्री और घर में पहुंची टीमें.
स्वरूप नगर स्थित नवीन कुरेले के घर पर भी छापेमारी.
20 करोड़ की लागत से निर्मित घर का हुआ था गृह प्रवेश.
GST चोरी से जुड़े मामले में टीम ने छापेमारी की.
SNK के मालिक नवीन कुरेले, मैनेजर से हो रही पूछताछ.
फैक्ट्री में GST चोरी के दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम.
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में है फैक्ट्री…