Bueauro,
बहराइच की घटना पर सरकार को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए: अखिलेश यादव
Lucknow…
बहराइच की घटना पर बोले अखिलेश यादव.
सरकार को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए.
ये घटना सरकार, प्रशासन का फेल्योर है.
चौकी इंचार्ज को हटाने से सब खत्म नहीं होता है.
वाराणसी में रामलीला में पर्याप्त पुलिस नहीं थी.
अखिलेश यादव ने कहा, “मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे. घटना दुखद है. सरकार को न्याय करना चाहिए. जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं. लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था ? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था. शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई.”
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले अखिलेश यादव.
Z प्लस, Y प्लस सिक्योरिटी में हत्या हो रही है.
अब तो गाड़ी का दरवाजा खोलने पर डर लगता है…