Bueauro,
साल 2024 के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान
Stockholm…
साल 2024 के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बुधवार को बताया है कि रसायन विज्ञान में 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को देने का फैसला लिया है.
डेविड बेकर को ‘कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए’ के लिए पुरस्कार मिला है. डेमिस हसाबिस और जॉन जम्पर को ‘प्रोटीन स्ट्रंक्चर की भविष्यवाणी’ के लिए चुना गया है.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने बताया है कि इस साल का रसायन विज्ञान का नोबेल दो हिस्सों में दिया जा रहा है. एक हिस्से में डेविड बेकर हैं और दूसरे आधे हिस्से में संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर हैं.
इस साल रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार पाने वाले डेविड बेकर सिएटल में यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में काम करते हैं. वहीं डेमिस हस्साबिस और जॉन जंपर लंदन में गूगल डीपमाइंड में काम करते हैं…