Bueauro,
DSP जियाउल हक हत्याकांड…10 दोषियों को उम्रकैद
लखनऊ CBI कोर्ट ने 11 साल बाद सुनाया फैसला
राजा भैया को मिल चुकी है क्लीन चिट
*प्रतापगढ़ के सीओ जिया उल हक हत्याकांड में सभी 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई*
सभी 10 आरोपियों को 19,500 हजार का जुर्माना लगाया गया।
जुर्माने की आधी रकम डिप्टी एसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद को देने का सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने दिया आदेश।