ब्यूरो,
तीन मासूम बच्चों के संग मां ने की खुदकुशी
यूपी के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतका की सास सुबह कमरे में गई तो अंदर का नजारा देख चीख पड़ी। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। वहीं, मृतका का पति फरार चल रहा है।