ब्यूरो,
कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन करने व्यापारी अक्षत जैन के खिलाफ स्टेट GST विभाग ने FIR दर्ज करवा दी…
कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन करने व्यापारी अक्षत जैन के खिलाफ स्टेट GST विभाग ने FIR दर्ज करवा दी………!!
अवैध वसूली से प्रताड़ित मेरठ के व्यापारी अक्षत जैन ने स्टेट जीएसटी के गाजियाबाद ऑफिस में अपने सभी पेपर्स दिखाए।
लेकिन अधिकारियों ने उनके पेपर्स अपूर्ण होने की बात करते हुए 85 लाख रुपए तत्काल जमा करने पर हो ट्रक छोड़ने को कहा।
जैन वहीं पर कपड़े उतार कर धरने पर बैठ गए।
इंटरनेट पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो खफा विभाग ने जैन पर गाजियाबाद में एफआईआर करवा दी है।