ब्यूरो,
बांदा में 30 साल की एक महिला के साथ उसके मौसेरे भाई ने रेप की कोशिश, विरोध करने पर पेट्रोल डाल आग लगाकर आरोपी फरार
बांदा,
बांदा में 30 साल की एक महिला के साथ उसके मौसेरे भाई ने रेप की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। उस वक्त महिला घर में अकेली थी। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाई। इस बीच आरोपी फरार हो गया।
झुलसी पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान लिए हैं। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हैं।
मायके आई थी विवाहिता
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। महिला हाल ही में दिल्ली से अपने मायके आई थी। रात करीब 9 बजे पीड़िता की मां गांव में नवरात्रि कार्यक्रम देखने गई थी। तभी उसका ममेरा भाई आया। अकेला पाकर उसने विवाहिता को दबोच लिया और रेप की कोशिश की। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उस पर पेट्रोल डाल दिया। फिर आग लगा दी। आरोपी अपने साथ बोतल में पेट्रोल लाया था।
पीड़िता के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है।