IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
0
Alok Vajpeyee (Astrologer),
अहं रुद्रेभिर्वसुभिश्र्चराम्यहमादित्यैरुत विश्र्वदेवैः।
अहं मित्रावरुणोभा बिभर्म्यहमिन्द्राग्नी अहमश्र्विनोभा॥1॥
अर्थात-: ब्रह्मस्वरुपा मैं रुद्र, वसु, आदित्य और विश्र्वदेवता के रुप में विचरण करती हूँ, अर्थात् मैं ही उन सभी रुपो में भासमान हो रही हूँ। मैं ही ब्रह्मरुप से मित्र और वरुण दोनों को धारण करती हूँ। मैं ही इन्द्र और अग्नि का आधार हूँ। मैं ही दोनो अश्विनी कुमारों का धारण-पोषण करती हूँ।
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण
सब सुखी व स्वस्थ रहें
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: शरद
सूर्य उदय : प्रातः 6/22
सूर्य अस्त : सायं 5/56
आश्विन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रात: 9/48 तक उसके बाद पंचमी
अंग्रेजी दिनांक-: 7/10/2024
दिन-: सोमवार
चंद्रमा-: वृश्चिक राशि में
राशि स्वामी-: मंगल
आज का नक्षत्र-: अनुराधा
नक्षत्र स्वामी – : शनि
️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 6/44 से अनुराधा नक्षत्र चरण 2 में
दोपहर 1/18 से अनुराधा नक्षत्र चरण 3 में
सायं 7/52 से अनुराधा नक्षत्र चरण 4 में
योग -: प्रीति प्रात: 6/40 तक उसके बाद आयुष्मान
उपांग ललिता व्रत, रात्रि 2/25 से गन्डमूल, सर्वार्थ सिद्ध योग
शुभ दिशा-: पूर्व, उत्तर, दक्षिण-पूर्व
दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर दर्पण देखकर या दूध पीकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति :-
सूर्य -: कन्या हस्त चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
मंगल -: मिथुन राशि पुनर्वसु नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी गुरु) प्रात: 10/52 से चरण 2 में
बुद्ध (मार्गी,अस्त) -: कन्या राशि चित्रा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
गुरु -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
शुक्र -: तुला राशि विशाखा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
शनि (वक्री)-: कुंभ राशि शतभिषा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -1 (नक्षत्र स्वामी चंद्र) में
राहु काल -: सायं 4/32 से 6/00 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी :-
प्रात: 7/07 तक कन्या
9/26 तक तुला
दोपहर 11/44 तक वृश्चिक
1/48 तक धनु
3/31 तक मकर
सायं 4/59 तक कुम्भ
6/23 तक मीन
रात्रि 7/59 तक मेष
9/54 तक वृष
12/08 तक मिथुन
2/29 तक कर्क
4/47 तक सिंह
जय जय श्री राधे