Bueauro,
अमेठी : एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक-हत्याकांड के एकल आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है
दो दिन पहले अमेठी में एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक-हत्याकांड के एकल आरोपी चंदन वर्मा को घटना के तीसरे दिन हिरासत में ले लिया है और उससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि चंदन वर्मा अकेले ही बुलेट पर आया और घर में घुसकर सुनील, उसकी पत्नी और दोनों मासूम बेटियों को अवैध पिस्तौल से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे के वापसअप मेसेज में पहले से ही पांच लोगों की हत्या करने का उल्लेख किया हुआ है, चंदन के विरुद्ध शिक्षक की पत्नी ने कुछ दिन पहले ही छेड़छाड़ करने और दलित एक्ट के तहत fir दर्ज कराईं थी । दर्दनाक घटना के बाद विपक्ष और जनता में खासी नाराजगी बनी रही, मुख्यमंत्री के द्वारा घटना के संज्ञान में लेने के बाद से मिले निर्देश पश्चात जिले के एसपी ने घटना का अनावरण करने और हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों लगाकर अनेक स्थानों पर दबिश दी गई।