Bueauro,
कानपुर में जवान होने के चक्कर में लुट गये.कुछ बुड्ढे
कानपुर में जवान होने के चक्कर में कुछ बुड्ढे लुट गये.
राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे ने दावा किया कि इजराइल के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन थैरेपी निकाली है। इससे 65 साल के बूढ़े भी 25 साल के जवान की तरह दिखने लगेंगे। थैरेपी पैकेज 90 हजार रुपए का था। जवान बनने के झांसे में लोग आ गए। और पैकेज बुक करना शुरू किया. इस तरह कपल ने 35 करोड़ रुपए ठगे और भाग निकले।
किसी ने शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि ये बात सामने आने पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती और लोग मजाक उड़ाते. मगर एक महिला ने अपनी ज़िल्ल्त की परवाह किये बगैर कानपुर पुलिस के पास पहुंच गयी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.पुलिस फ्रॉड कपल की सरगर्मी से तलाश कर रही है।