Bueauro,
दिनदहाड़े बाईक सवार चार युवकों ने दो छात्राओं से दिन दहाड़े की छेड़खानी – केस दर्ज
देवरिया–देवरिया में सुरक्षित नहीं है बेटियां
दिनदहाड़े बाईक सवार चार युवकों ने दो छात्राओं से दिन दहाड़े की छेड़खानी,
स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही थी दोनों छात्राएं,
चीखते चिल्लाते साइकिल छोड़ दौड़ते हुये भागी दोनों छात्राये
जान बचाते हुए खेत में गिरी एक छात्रा
बारदात का वीडियो हुआ वायरल,
कक्षा 8वी की छात्रा बताई जा रही है दोनों युवतियां
दबंगो ने छात्राओ को खींचकर खेत में ले जाने का किया प्रयास,
स्कूल प्रबंधन ने तरकुलवा थाने में केस दर्ज कराया,
SP संकल्प शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का किया गठन,
तरकुलवा थाना क्षेत्र का है मामला,