Bueauro,
लखनऊ के 5 ठिकानो पर चल रही विजिलेंस की छापेमारी ख़त्म, करोडो रूपये की अघोषित संपत्ति और निवेश के दस्तावेज़ मिले
लखनऊ के 5 ठिकानो पर चल रही विजिलेंस की छापेमारी हुई ख़त्म
सर्च ऑपरेशन के दौरान आरोपी अधिकरियो के ठिकानो से करोडो रूपये की अघोषित संपत्ति मे निवेश के दस्तावेज़ मिले
मकान,खेती की ज़मीन,फ्लैट, गाड़ियों के कागज़त ठिकानो से बरामद हुए
म्यूच्यूअल फण्ड,बीमा पॉलिसी,पोस्ट ऑफिस और विभिन्न कंपनियों मे निवेश के प्रपत्र मिले
विभिन्न बैंक के खाते एवं बैंक लॉकर के प्रपत्र भी हासिल हुए
सर्च ऑपरेशन के दौरान आरोपी अधिकारियो के ठिकानो से भारी मात्रा मे ज्वेलरी भी बरामद हुई
विजिलेंस की टीम ने की 8 घंटे तक लखनऊ के 5 अलग-अलग ठिकानो पर छापेमारी
गोमतीनगर के विशेष खण्ड और एल्डिंको ग्रीन समेत इंदिरानगर के सेक्टर 19 और C ब्लाक के साथ विकासनगर के सेक्टर 2 मे चल रही थी छापेमारी
जल निगम के रिटायर्ड अफसर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता,सत्यवीर सिंह चौहान,अजय रस्तोगी,कमल कुमार खरबन्दा और कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानो/घर पर चल रही थी छापेमारी
विजिलेंस की टीम को ठिकानो से मिले अघोषित संपत्ति के एहम सबूत