Bueauro,
पेंशन सहित पत्रकारों की मांगों पर सरकार गंभीर: मुख्य सचिव
पेंशन सहित पत्रकारों की मांगों पर सरकार गंभीर: मुख्य सचिव
* उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मुख्य सचिव से मुलाकात
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि पेंशन सहित पत्रकारों की समस्त उचित मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। मुख्य सचिव ने आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की और उनकी समस्याओं और मांगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव ने पत्रकारों से अपेक्षा की है कि प्रदेश के विकास और जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने मे सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें।
समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने मुख्य सचिव को बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे समस्त राज्यों में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू है और देश के सबसे बड़े सूबे के पत्रकार ही इससे वंचित हैं। उन्होंने पेंशन सहित पत्रकारों की स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का आग्रह किया।
विजय कुमार त्रिपाठी
संयुक्त सचिव