ब्यूरो,
सपा के आरोपो पर मुरादाबाद जिला प्रशासन ने जांच कर जारी किया स्पष्टीकरण
मुरादाबाद कुंदरकी से पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान के आरोपो पर जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण
●वोटर लिस्ट से हाजी रिजवान के परिवार के 3 सदस्यों के नाम काटने के आरोप पर जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच
★जांच में स्पष्ट हुआ-
●”पूर्व विधायक के 3 पुत्र हैं-
मो.जुबैर(क्र.सं 155)
फैजान (क्र.सं 158)
मो.उबैश(क्र.सं 159)
●क्र.सं 156 पर दर्ज मो.नासिर पुत्र मो.रिजवान एवं क्र.सं 159 पर दर्ज मो उबैश की एक ही फोटो है
●मतदाता सूची हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में हाउस-टू-हाउस भौतिक सत्यापन के समय पूर्व विधायक के परिवार के एक मतदाता के डबल प्रविष्ट होने के कारण मो उबैश द्वारा क्र.सं 156 की प्रविष्टि को अपनी बताते हुए काटने की अनुमति देकर फॉर्म 07 भरा गया था.
● पूर्व विधायक के पिता भूलन पुत्र छुट्टन का नाम मतदाता सूची के बूथ नंबर361 के क्रमांक 152 पर दर्ज है तथा बी ऐल ओ द्वारा पूर्व विधायक के पिता नाम काटने के संबंध में फॉर्म 7 नही भरा गया है.
●प्रकरण में बीएलओ एवं सुपरवाइजर की आख्या SDM बिलारी द्वारा जिला प्रशासन को भेजी गई
सपा पूर्व विधायक के आरोप पाए गए निराधार